देवरी/सागर..पूर्व केबिनैट मंत्री और कांग्रेस विधायक हर्ष यादव की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव।
सागर- कमलनाथ सरकार में केबिनेट मन्त्री रहे सागर जिले के देवरी विधानसभा से काग्रेस विधायक हर्ष यादव की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है। देर रात उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई । विधायक हर्ष यादव ने बताया कि उन्होंने परिवार सहित जांच कराई थी उन्हें हल्का बुखार भी था। विधायक के ग्राम निवास रसेना मै प्रशासन पहुंचा जिस दौरान बिधायक को रसेना से 108 गाड़ी के माध्यम से BMC सागर भेजा गया वहाँ से बिधायक को चिरायु अस्पताल भोपाल इलाज के लिये भेजा गया ग्राम रसेना मै उनके परिवार वालो को देवरी प्रशासन द्वारा क्वॉरेंटाइन किया गया विधायक

हर्ष यादव ने सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से अपने समर्थकों एवं अन्य आमजन से अपील करते हुए कहा कि जो लोग एक सप्ताह मे मेरे संपर्क मे आये हो वह अपनी जांच अवश्य कराये जिससे स्वयं सुरक्षित रहे और अपने परिवार को सुरक्षित रखें। एवं इस कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचे।

सागर जिले में कोरोना का कहर जारी है। नेता अधिकारी भी इसकी चपेट में है। इसके पहले देवरी के भाजपा के पूर्वविधायक भानू राणा एवं एक भाजपा पूर्व पार्षद तथा देवरी नगरपालिका उपाध्यक्ष पति अनंत राम रजक , की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी जो कि स्वस्थ हो चुके है जिले में अब तक 739 मरीज निकल चुके है। व 37 की मौत हो चुकी है। व देवरी तहसील में अब तक 12 मरीज पॉजीटिव निकल चुके है जिनमे 11 मरीज ठीक हो चुके है
त्रिवेंद्र जाट ( देवरी )🖋️
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.