हनुमान जी को भक्तों ने पहनाई साडे 4 किलो चांदी की पोशाक कोविड-19 से बचाव के लिए की प्रार्थना
सागर – सागर के रिमझिरिया मैं पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने स्थित देव हनुमान मंदिर के 59 स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष पर समस्त स्थानीय भक्तों ने आज दोपहर दो बजे धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित कार पूरे विधि विधान से यज्ञ हवन पूजन कर श्री हनुमान जी को चांदी की 4.500 कि.गा. बजन की पोशाक पहनाकर पूरी दुनिया के लोगों के लिए कोविड-19 से बचाओ और मुक्ति के लिए प्रार्थना की

इस कार्यक्रम में बाबा जी हनुमाग मंदिर, दीनदयाल पटेल, पूरण नटेल, संघल खरे, अशोक रजक, टीकाराम ठाकुर ,ईश्वरी प्रसाद पटेल, भवानी सोनी सहित समस्त रिमझिरिया वासियों का विशेष योगदान रहा
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.