निशक्तजनों से प्राप्त आवेदनों को तत्काल निराकृत करें,
अन्यथा संबधितों पर होगी कार्यवाही -जिला पंचायत सीईओ गढ़पाले
सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न
निशक्तजनों से प्राप्त आवेदनों को तत्काल निराकृत करें, अन्यथा संबधित अधिकारियों पर कार्यवाही होगी। उक्त निर्देश जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले ने सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में दिए।

समग्र सामाजिक सुरक्षा अधिकारियों की समीक्षा बैठक में पेंशन योजनाओं एवं निशक्तजन कल्याण की योजनाओं की समीक्षा के दौरान सीईओ जिला पंचायत द्वारा निर्देश दिए कि जिले के दिव्यांग पेंशनरों के शत प्रतिशत यूडीआईडी कार्ड एक सप्ताह में बनायें अन्यथा वेतन आहरण नही किया जावेगा।
समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि, जिले के ऐसे पेंशन हितग्राही जिनके खातों में त्रुटि है उनके क्षेत्र में डोर टू डोर जाकर सर्वे कर सुधार कार्य कराएं। राष्ट्रीय परिवार सहायता के लंबित प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता से भुगतान करायें। सीईओ जिला पंचायत द्वारा कहा गया कि किसी भी परिस्थिति में कोई भी पात्र हितग्राही लाभ से वंचित न रहे। यदि ऐसी स्थिति निर्मित होती है तो समग्र अधिकारी पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे एवं उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.