Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

महिला बाल विकास विभाग द्वारा जिला स्तरीय स्वस्थ बाल स्पर्धा कार्यक्रम सम्पन्न

35

*कुपोषण एक अभिशाप है इसे हम सब को मिलकर मिटाना होगा – शैलेंद्र जैन*

सागर:- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा रविंद्र भवन सभागार में सागर जिले के स्वस्थ बाल स्पर्धा के लाभार्थियों का सम्मेलन आयोजित किया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सांसद राज बहादुर सिंह,अध्यक्षता विधायक शैलेंद्र जैन एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में संगीता सुशील तिवारी उपस्थित रही कार्यक्रम के शुभारंभ में सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन एवं दीप प्रज्वलन के पश्चात कन्याओं का पूजन किया गया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि कुपोषण हमारे लिए एक अभिशाप है जब हम निरंतर प्रगति कर रहे हैं विकास के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं इसके बाद भी यदि हमारे बच्चे कुपोषित हैं तो यह हम सभी के लिए सोचनीय विषय है आज हम यहां इकट्ठे हुए हैं इसका मुख्य उद्देश्य कुपोषण के खिलाफ जंग है मैंने सागर शहर के बच्चों के स्वास्थ्य और कुपोषण के विरुद्ध मुस्कान अभियान चलाकर 0 से 14 वर्ष तक के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनमें प्रारंभिक स्तर पर पनप रहे बीमारियों की जांच कर उन्हें वही ठीक करने का प्रयास किया और यदि आवश्यकता पड़ी तो इनका इलाज किस अच्छी संस्थान में कराया जाएगा इस अभियान के तहत आंगनवाड़ी केंद्र स्तर पर बच्चों का परीक्षण किया और कुपोषित बच्चों को चिन्हित किया उन्होंने कहा कहा कि हमारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बहने जो निरंतर समाज में कार्य कर रही हैं उनकी मांगों को लेकर विधानसभा सत्र के दौरान चर्चा की है माननीय मुख्यमंत्री जी ने मुझे आश्वस्त किया है कि जल्दी इनकी मांगों को पूरा करने की घोषणा करेंगे।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को जो सक्षम है कोई न कोई आंगनवाड़ी गोद लेना चाहिए इससे ही हमारा भारत कुपोषण मुक्त होगा।

कार्यक्रम को सांसद राज बहादुर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है भारत कुपोषण मुक्त स्वस्थ और स्वच्छता की हमारी आने वाली पीढ़ी एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण कर सकें

महापौर संगीता सुशील तिवारी ने उपस्थित नौनिहालों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन अरविंद जैन ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एडीएम अखिलेश जैन मेघा दुबे संगीता शैलेश जैन अनीता अहिरवार जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेश त्रिपाठी संध्या भार्गव साधना खटीक विजय जैन लीला शर्मा संध्या खटीक सुरभि मिश्रा उर्मिला सर्विया उपस्थित रहे।

0
0

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.