कोरोना के चलते सरकार का बड़ा फैसला- 15 अगस्त के दिन कोई भी सार्वजनिक उत्सव नहीं होगा
भोपाल। देश में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ते जा रहा है इस बीच खबर आ रही है कि मध्यप्रदेश में राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. कोरोना के मद्देनज़र इस बार पूरे प्रदेश में कहीं भी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कोई भी सार्वजनिक उत्सव नहीं होगा.

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह पर 15 अगस्त 2020 के दिन समारोह सीमित व्यक्तियों की उपस्थिति के साथ मनाना आवश्यक है। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए कार्यालयों में राष्ट्रध्वज फहराया जाए। स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक न होकर प्रतीक स्वरूप हो। इनमें पारंपरिक रूप से बच्चों को बुलाए जाने और कार्यक्रम में शामिल करने की परंपरा इस वर्ष स्थगित रखी जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा इस संबंध में विचार कर शीघ्र अंतिम निर्णय लिया जा रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.