विधायक लारिया के प्रयासों से मिली स्वीकृति 32 करोड़ रूपये की लागत से होगा पुराना एन.एच. 26 का शेष सड़क निर्माण कार्य
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी निर्माण कार्य स्वीकृति
सागर:- केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री ने पुराना एन.एच. 26 सड़क मार्ग बम्होरी तिगडडा से लेकर गढपहरा तक के मार्ग निर्माण में छूटे हुये हिस्से को केन्द्रीय मंत्री ने आज स्वीकृति प्रदान की है विधायक लारिया द्वारा लगातार पुराना एन.एच.26 के छूटे हुये कार्य गढपहरा की ओर 6 किलोमीटर तथा सिरोंजा की ओर 02 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य एवं गढपहरा घाटी कटाव कार्य को पूर्ण करने के लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे थे। विभाग द्वारा 32 करोड़ रूपये का प्राक्कलन मध्यप्रदेष सरकार के द्वारा केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन विभाग को भेजा गया था जिसे आज स्वीकृति प्रदान हुई है। विधायक लारिया ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं शिवराज सिंह चैहान म.प्र.शासन तथा गोपाल भार्गव लोक निर्माण विभाग मंत्री म.प्र.शासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.