सागर:- नरयावली विधानसभा क्षेत्र के भैंसा पहाड़ी गढ़पहरा ओल्ड NH 26 रोड का भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया ने निरीक्षण किया इस घाटी पर चढ़ाव के कारण यातायात में काफी दिक्कत थी यातायात की सुगमता के लिए इस घाट का कटाव की आवश्यकता थी जिसको लेकर विधायक लारिया ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए थे

आज घाटी कटाव का काम प्रारंभ हो गया ज्ञात हो एनएच 26 सिरोंज बमोरी बिका से मकरोनिया सदर होते हुए गढ़पहरा घाटी तक निर्माण होना है जो लगभग ₹38करोड़ की राशि से स्वीकृत कराया था जिसमें मकरोनिया सदर में फोर लाइन सीसी निर्माण भी था लगभग बनकर तैयार है घाटी के कटाव की अलग से स्वीकृति करा कर घाटी के कटाव का कार्य प्रारंभ कराया

घाटी लगभग 12 से 15 फुट कटेगी साथ ही जो मोड है उनको भी समाप्त करने के लिए आधिकारियों को निर्देश दिए विधायक लारिया ने कार्य एजेंसी एवं उपस्थित अधिकारियों से घाटी कटाव के उपरांत गुणवत्ता पूर्ण सड़क निर्माण के निर्देष दिये। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी, उपयंत्री सहित क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारीगण एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.