दुर्गात्सव पर्व शासन की गाईडलाईन अनुसार मनाया जाये…सीएसपी मकरोनिया
सागर:- आगामी दुर्गात्सव पर्व को लेकर मकरोनिया थाना परिसर में मकरोनिया प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक अर्चना रावत एवं थाना निरीक्षक जे.पी.सिंह ने मकरोनिया क्षेत्र की काली कमेटियों और मूर्तिकारों की एक बैठक ली। बैठक में सीएसपी ने उपस्थित मूर्तिकारों से कहा कि कोरोना काल के चलते आगामी आने वाले दुर्गात्सव पर्व के लिये निर्धारित की गईं शासन की गाईडलाइन के अनुसार ही मनाया जाये। उन्होंने मूर्तिकारों से कहा कि आप लोग मां दुर्गा की 6 फीट से ऊंची मूर्ति न बनाये और जहां-जहां मां दुर्गा की स्थापना की जाये वहां सिर्फ दस बाय दस का पंडाल ही लगाया जाये। थाना प्रभारी ने उपस्थित लोगों से सुझाव भी लिये और सभी से सोषल डिस्टेंस का पालन करते हुये त्योहार मनाने की अपील की। बैठक में मकरोनिया के वरिष्ठ पत्रकार पवन शर्मा, अनिल वर्मा, रविन्द्र लारिया, नीरज जैन, दिनेष दक्ष, उपनिरीक्षक कमल किषोर मौर्य, नीलेष, आरक्षक सुनील चैबे, लवकुष सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.