Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

कोरोना काल में प्रदेश सरकार प्रदेश वासियों के साथ हर संभव मदद के लिए तत्पर -विधायक श्री लारिया

129

सागर- कोरोना काल में प्रदेश सरकार प्रदेश वासियों के साथ हर संभव मदद के लिए तत्पर है। उक्त विचार नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री की महात्वाकांक्षी योजना ग्रामीण स्ट्रीट वेण्डरों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु जिला पंचायत के सभागार में ऋण वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दिव्या अषोक सिंह, उपाध्यक्ष तृप्ति बाबू सिंह,राजेष पटैरिया, राजेष अग्रवाल, रचना मिश्रा,सहित अधिकारी एवं हितग्राही उपस्थित थे।

विधायक लारिया ने कहा कि, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने संवेदनषीलता के चलते कोई भी प्रदेश वासी परेशान न हो इसके चलते उन्होंने पथ विक्रेताओं को अपना व्यवसाय आगे बढ़ाने हेतु बगैर ब्याज के 10-10 हजार रूपये की राशि ऋण के रूप में प्रदान करने का संकल्प लिया और आज पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री चौहान ने भोपाल से वन क्लिक के माध्यम से हितग्राहियों के बैंक खाते में राशि अंतरित की। उन्होंने कहा कि, आज नरयावली विधानसभा के 202 हितग्राहियों को 10-10 हजार रूपये की राशि प्रदान की गई है जो उनको व्यवसाय दिलाने और आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित होगी।

0
0

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.