Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

विधायक प्रदीप लारिया ऑफ कलेक्टर के दौरे के उपरांत कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल हटना प्रारंभ हुआ अतिक्रमण

158

सागर:- कलेक्टर दीपक सिंह ने एक दिन पहले ही गुरुवार को नरयावली विधायक इंजीनियर प्रदीप लारिया के साथ नरयावली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न निर्माण कार्यां का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर दीपक सिंह द्वारा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देशों का पालन करते हुए नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार, उपायुक्त डा. पीके खरे, एसडीएम पवन बारिया, तहसीलदार नरेन्द्र बाबू यादव, नगर पुलिस अधीक्षक रामवरन प्रजापति, ने संयुक्त दल बनाते हुए कबूला पूल से राठौर बंगला तक किए गए अतिक्रमण को हटाकर इस रोड पर बन रही सागर-झांसी रोड के लिए जगह उपलब्ध कराई।

एसडीएम पवन बारिया ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी अभियान , भू-माफिया एवं अन्य माफिया मुक्त मध्यप्रदेश बनाने के निर्देष पर कलेक्टर दीपक सिंह के मार्गदर्शन पर पूर्व में ही कई बार नोटिस दिए जा चुके थे। किन्तु अतिक्रमण नहीं हट रहा था। आज जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम के संयुक्त दल द्वारा लगभग 100 से ज्यादा कच्चे-पक्के अतिक्रमणकारियों से अतिक्रमण हटाकर जगह मुक्त कराई गई।

0
0

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.