Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

चार माह से चना का भुगतान न होने पर किसान ने कलेक्टर व विधायक से लगाई गुहार

118

सेवा सहकारी समिति बेलढाना का मामला

देवरी – मध्यप्रदेश के सागर जिले की देवरी के सिंगपुर मोजा के एक महिला किसान कोसिल्या पति मुकुंदी लाल कुर्मी निवासी सिंगपुर गंजन ने कलेक्टर व देवरी विधायक से गुहार लगाकर चना की राशि का भुगतान कराने की मांग की लिखित शिकायत कर गुहार लगायी है जिसमे बताया गया कि देवरी मण्डी मै चना खरीदी केन्द्र की सेवा सहकारी समिति बेलढाना मै 12/6/2020 को 170 बोरी जिसका बजन 85 किवंटल है व किसान कोड 119101430326 है जिसकी समर्थन मूल्य राशि चार लाख 87 हजार500 हो रही थी जो अनाज इतनी राशि का जमा किया गया था जिसका भुगतान करीब सात दिवस मै किया जाना था मगर आज दिनांक तक करीब चार माह होने के बाद भी भुगतान नही किया गया जिसकी शिकायत किसान द्वारा एसडीएम से लेकर कलेक्टर विधायक तक लिखित रूप से की जा चुकी है मगर प्रबधक बिनय दीक्षित द्वारा अभी भी भुगतान नही किया जा रहा है प्रबधंक करीब चार माह से दो तीन दिन की बोलके समय बढाते जा रहे और इतने बार बोलने के बाद भी अब बोलते है कि यदि बार बार बोले तो न पैसा का भुगतान होगा न ही मै तुमसे बात करूगा जहां शिकायत करना हो कर लो मेरा कुछ नही होगा आखिरकार किसान ने प्रबंधक से पीड़ित होकर कलेक्टर विधायक से लगाई है गुहार अब देखना होगा इस मामले में कब तक हो पाता है किसान के साथ न्याय

त्रिवेंद्र जाट देवरी🖋

0
0

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.