वार्ड की समस्याओं को लेकर पूर्व एल्डरमैन ने नपा अधिकारी को दिया ज्ञापन
सागर:- मकरोनिया नगर पालिका कि पूर्व एल्डरमैन श्रीमती सुधा शर्मा ने मकरोनिया के रामलला वार्ड में व्याप्त समस्याओं को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुंवर विश्वनाथ सिंह से चर्चा कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा जिसमें शिव स्थली कॉलोनी से नर्मदा बाई स्कूल तक रोड निर्माण गायत्री नगर मकरोनिया में पानी की निकासी आदर्श नगर में मनजीत होटल के पीछे स्ट्रीट लाइट लगाने आदर्श नगर मे काशी दास दुबे हे कुए से आशा जैन के मकान तक सड़क निर्माण एवं यहां से मलवा हटाने गायत्री नगर कॉलोनी की सभी नालियों की सफाई कराने आदि मांगे शामिल हैं उक्त मांगों के संबंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी सिंह द्वारा श्रीमती शर्मा को जल्दी ही उक्त समस्याओं का समाधान कराने आश्वस्त किया साथ ही कुछ समस्याओं को लेकर अपने स्टाफ को मौके पर पहुंचकर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.