सुरखी के लिए नियुक्त सामान्य और पुलिस प्रेक्षक ने
देखीं निर्वाचन की व्यवस्थाएँ
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सागर जिले के सुरखी विधानसभा उप निर्वाचन की शुचिता एवं पारदर्शिता बनाये रखने तथा चुनाव पर सतत् निगरानी रखने के उद्देश्य से सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक तथा व्यय प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। सुरखी उपचुनाव के लिए सामान्य प्रेक्षक के रूप में 2005 बैच के झारखंड केडर के आईएएस अधिकारी कृपानन्द झा तथा पुलिस प्रेक्षक के रूप में 2004 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी जितेंद्र मिश्रा को नियुक्त किया गया है। दोनों प्रेक्षक ने आज कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर दीपक सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह से सुरखी उप निर्वाचन संबंधी तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सिंह ने कहा कि सामान्य प्रेक्षक कृपानन्द झा से मोबाइल नम्बर 7223865159 तथा पुलिस प्रेक्षक जितेंद्र मिश्रा से मोबाइल 9931845951 नम्बर पर संपर्क किया जा सकता है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.