मकरोनिया के लिए खुशखबरी मकरोनिया नगर पालिका भी होगी अब स्मार्ट
मकरोनिया को स्मार्ट सिटी सागर प्रोजेक्ट में जोड़े जाने की घोषणा
विधायक लारिया ने व्यक्त किया नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह के प्रति आभार

सागर:- आज ग्राम मसबासी ग्रंट मे बने एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन इकाई कचरा प्लांट के लोकार्पण समारोह में नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने अपने उदबोधन में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह से मांग रखी की मकरोनिया नगरपालिका को भी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल किया जाना चाहिए विधायक लारिया ने कहा की मकरोनिया एक नए सागर की ओर बढ रहा हैं और इसे भी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल करके एक नया रूप देना चाहिए विधायक लारिया की इस मांग को मंत्री सिंह ने मंच से ही मकरोनिया नगर पालिका को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल करने की तुरंत घोषणा कर दी विधायक लारिया द्वारा हफसिली के कचरे को वहां से डंप कर यही कचरा प्लांट लगाकर कचरे का निष्पादन किये जाने की भी मांग रखी। विधायक लारिया ने अपने उद्बोधन में मंत्री सिंह से यह भी आग्रह किया की इस कचरा प्लांट में निकलने वाले रोजगार मे स्थानीय लोगों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए जिससे ग्रामीण जनों को रोजगार उपलब्ध हो सके। विधायक लारिया के आग्रह एवं मागों पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सभी मांगो को शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया। विधायक लारिया ने नगरीय प्रशासन मंत्री द्वारा मकरोनिया को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल करने और अन्य मांगों को लेकर आश्वासन देने को लेकर मंत्री भूपेंद्र सिंह को धन्यवाद देते हुये आभार व्यक्त किया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.