जरुवाखेड़ा:- गुरुवार को नरयावली में उप तहसील एवं शासकीय कन्या हाई स्कूल का लोकार्पण हुआ जिसके मुख्य अतिथि के रूप मैं क्षेत्र के विधायक प्रदीप लारिया रहे और विशिष्ट अतिथि मंत्री प्रतिनिधि गुलाबसींग राजपूत रहे । वही उप तहसील का लोकार्पण करते हुए क्षेत्र वासियों को संबोधित करते हुए विधायक लारिया ने कहा की आज यह उप तहसील बन जाने से करीब पच्चास गांव के किसानों को इसका लाभ होगा क्योंकि मध्यम वर्ग और गरीब किसानो को तहसील का कार्य करने के लिए सागर जाना पड़ा था और काम भी सही समय पर नहीं हो पाता था जिससे उनका पैसा और समय दोनो बर्बाद होते थे । वही आज नरयावली मैं उप तहसील बन जाने से किसानों के सारे काम यही होने लगेंगे अब उन्हें सागर नहीं जाना पड़ेगा और उनको तहसीलदार, एस.डी.एम, आर.आई और पटवारी यही मिलेंगे और आपका काम तत्काल होगा। वही उन्होंने कहा की भाजपा सरकार देश और प्रदेश की बेटियों को पढ़ाने के लिए हर जरूरत को पूरा कर रही है चाहे वो स्कूल जाने के लिए निशुल्क किताबे व साइकिल हो या फिर आगे पड़ने के लिए छात्रवृति हो सरकार सब जरुरते पूरी कर रही है इसलिए आज नरयावली शासकीय कन्या हाई स्कूल के लिए 88 लाख रुपए की लागत से भवन तैयार कर उन बेटियों को एक तोफा दिया है । कार्यक्रम में युवा मोर्चा के द्वारा 21 किलो की माला पहनाकर विधायक जी का स्वागत मंच पर किया गया एवं पौधरोपण भी जनप्रतिनिधियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ किया गया कार्यक्रम का संचालन विधायक प्रतिनिधि व सरपंच कृष्णमुरारी यादव ने किया नायब तहसीलदार ने सभी क्षेत्रवासी और किसानों की ओर से विधायक जी का आभार व्यक्त किया इस अवसर जिला उपाध्यक्ष चैन सिंह ठाकुर मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह महामंत्री कैलाश यादव युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मुरारी यादव आनंद चौबे अशोक पटेल क्षेत्रभर के सरपंच जनपद सदस्य एवं हजारों की संख्या मैं भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
Related Posts
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.