हिंदू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर निकलेगी भव्य वाहन रैली
सागर:- रविवार को सर्व हिंदू समाज के बैनर तले प्रतिवर्ष अनुसार हिंदू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित होती आ रही वाहन रैली की तैयारियों के संबंध में पहलवान बब्बा मंदिर परिसर मे बृहद बैठक की गई जिसमें शहर के विभिन्न हिंदू संगठनों के सदस्यो ने अपने विचार रखे।

हिंदू संगठन के सदस्यों ने बताया की इस वर्ष यह रैली 1 अप्रैल को शाम 4:00 बजे से खेल परिसर के बाजू वाले मैदान से प्रारंभ होगी, जिसमें बड़ी संख्या में सागर शहर के साथ-साथ सदर एवं उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया सहित अन्य क्षेत्र से भी लोग शामिल होंगे. युवाओं में हिंदू नव वर्ष की चेतना एवं जनजागरण के उद्देश्य से प्रतिवर्ष यह रैली आयोजित की जाती है और इस बार भी नव वर्ष पर इस रैली का भव्य आयोजन किया जाएगा हिंदू संगठन के सदस्यों ने इस रैली में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने का आवाहन भी किया है
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.