रास्ते को अवरुद्ध कर रही अवैध गुमटी हटवाई
सागर:- संभागायुक्त मुकेश कुमार शुक्ला के साथ नगर भ्रमण पर निकले नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार ने तिलक गंज में रास्ते को अवरुद्ध कर रही गुमटी हटाने के निर्देश दिए। जिस पर नगर निगम के अमले ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गुमटी हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

बता दें कि, शहर में निर्माणाधीन सड़कों एवं नगर निगम से संबंधित अन्य निर्माण कार्यों की प्रगति देखने संभाग आयुक्त मुकेश कुमार शुक्ला एवं नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार शनिवार को शहर भ्रमण पर निकले। इस दौरान उन्होंने शहर में निर्माण कार्यो से संबंधित विभिन्न कार्यों की मौके पर ही समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों, एजेंसियों और ठेकेदारों को आवश्यक निर्देश दिए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.