बीएमसी में विद्युत आपूर्ति को सुचारू संचालन करने के लिए तत्काल लगाएं जनरेटर एवं स्टेबलाइजर -कलेक्टर दीपक सिंह
कलेक्टर दीपक सिंह ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रहे इसके संबंध में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई । बैठक में नगर निगम कमिश्नर आर पी अहिरवार, डीन मेडिकल कॉलेज डॉक्टर आर एस वर्मा, अधीक्षक डॉ राजेश जैन, नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणयकमल खरे, एसडीएम पवन बारिया, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के एल चढ़ार, एमपीवी के इंजीनियर सिन्हा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर दीपक सिंह ने विद्युत आपूर्ति की समीक्षा करते बीएमसी डीन डा. आरएस वर्मा, विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि किसी भी स्थिति में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की विद्युत आपूर्ति बाधित न हो, विद्युत आपूर्ति को निरंतर बनाए रखने के लिए तत्काल जनरेटर एवं स्टेबलाइजर कराकर संधारित किए जावे। कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में आग दुर्घटनाओं को रोकने के लिए फायर सेफ्टी उपकरण को भी लगवाया जावे
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.