सागर: मकरोनिया नगर पालिका के वार्ड क्र. 07 रामलला वार्ड में डाॅ.कस्तवार जी के घर के सामने यशवंत सोनी के घर से त्रिलोकी डेरी तक बहुप्रतिक्षित नाली निर्माण का क्षेत्रीय विधायक इंजी. प्रदीप लारिया जी द्वारा आज भूमिपूजन किया गया। उक्त नाली निर्माण के लिए वार्डवासियों द्वारा पूर्व पार्षद हरलाल साहू को विगत दिनों अवगत कराया था कि नाली के अभाव में पानी निकासी की समस्या से वार्डवासी जूझ रहे है एवं गंदगी व्याप्त है। जिस पर पार्षद हरलाल साहू द्वारा क्षेत्रीय विधायक लारिया को नाली निर्माण कराये जाने संबंधी बात रखी। जिस पर विधायक लारिया ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी से चर्चा कर नाली निर्माण कार्य स्वीकृत कराया। जिसका आज नगर पालिका अधिकारी एवं वार्डवासियों की उपस्थित में भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

भूमिपूजन अवसर पर विधायक लारिया ने कहा कि नगर पालिका मकरोनिया के समस्त वार्डो में सड़क निर्माण एवं नाली निर्माण कार्य निरंतर जारी है। क्षेत्रीय विधायक होने के नाते मेरा फर्ज बनता है कि नगर पालिका मकरोनिया क्षेत्र के समस्त वार्डो में सी.सी. रोड एवं नाली निर्माण कार्य पूर्ण हो। आज कई वार्डो में सी.सी. रोड एवं नाली निर्माण का कार्य जारी है उसी कड़ी में आज रामलला वार्ड में नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन हुआ।जिससे वार्डवासियों को अवागमन एवं पानी निकासी की सुविधा हो सके।

भूमिपूजन अवसर पर भाजपा पदाधिकारी,पूर्व एल्डरमेन, पूर्व पार्षद, नगर पालिका के सी.एम.ओ., उपयंत्री सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.