Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

विश्व प्रसिद्ध नंद बाबा मंदिर में कृष्ण, बलदाऊ, दोनों भाई सोने चांदी के हिडोलो में झूला झूलते हुए

264

मथुरा:-ब्रज में 7 बार 9 त्यौहार वाली कहावत एकदम सटीक चरितार्थ होती है । यहां हर रोज  ठाकुर जी के उत्सव तीज त्योहार मनाए जाते हैं ।अब सावन मास के शुरू होते ही ठाकुर जी के झूला – हिंडोला दर्शन प्रारंभ हो जाते हैं। नंदगांव के प्रसिद्ध नन्द बाबा मंदिर में गुरु पूर्णिमा से ही ठाकुर जी के हिंडोला दर्शन प्रारंभ हो जाते हैं । हालांकि इस वक्त कोरोना आपदा के चलते मन्दिर तो श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह से बंद है, लेकिन मंदिर के अंदर ठाकुर जी की सभी सेवाएं यथावत रूप से संचालित हो रही है ।उसी क्रम में ठाकुर जी को सोने चांदी से निर्मित हिंडोले में  विराजमान कराकर पुजारियों द्वारा बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ झूला झुलाए गया ।

0
0

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.