जनशताब्दी एक्सप्रेस व कार की भीषण टक्कर
पटना। बिहार में शनिवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ है। पटना के पुनपुन के पास जनशताब्दी एक्सप्रेस व बोलेरो कार के टकरा जाने से चार लोगों की घटना-स्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों में तीन की पहचान कर ली गई है। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है। जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह एक बोलेरो कार रेलवे क्रॉसिंग पार करते वक्त पटरी पर ही फंस गई।
इसी बीच पटना से रांची जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस आ गई। ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई, लेकिन दुर्घटना हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद जोर से धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी। गाड़ी का पिछला हिस्सा उड़कर पास की झाड़ियों में जा गिरा। इस दौरान ट्रेन भी पूरी तरह हिल गई। आवाज सुन आसपास के लोग दौड़े। उन्होंने बोलेरो सवार लोगों को तत्काल मदद दी, लेकिन चार की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। बोलेरो में कितने लोग सवार थे, फिलहाल स्पष्ट नही हो सका है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी पर सवार सुरेन्द्र बिहारी सिंह (42 वर्ष) व निलिका बिहारी सिंह (35 वर्ष) के साथ उनकी बेटी ब्रेभो कुमारी (3 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.