Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

महार रेजीमेंट से शुरू होगी मैराथन

117

अधिकारियों ने निरीक्षण कर तय किया सागर मानसून मैराथन-2021 का रूट

खेल दिवस पर होगा आयोजन, जल्द शुरू किए जाएंगे पंजीयन

सागर:- राष्ट्रीय खेल दिवस पर 29 अगस्त को आयोजित होने वाली सागर मानसून मैराथन-2021 के लिए मंगलवार को अधिकारियों ने निरीक्षण कर रूट तय किया। यह मैराथन दौड़ महार रेजीमेंट सेंटर से शुरू होगी और सिविल लाइन, डा. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय होते हुए शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरेगी।

मंगलवार को नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार, कमांडेंट 10वीं बटालियन समीर सौरभ, सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ राहुल सिंह राजपूत, एमआरसी के मेजर सचिन अग्रवाल, उपायुक्त नगर निगम प्रणय कमल खरे और जिला खेल अधिकारी प्रदीप अबिद्रा ने शहर के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण कर मैराथन का रूट तय किया। इस दौरान तय किया गया कि मैराथन महार रेजीमेंट सेंटर से शुरू होगी और शहर के विभिन्न हिस्सों से होकर वापस एमआरसी में ही इसका समापन होगा। मैराथन में शामिल होने के लिए जल्द ही पंजीयन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

*रन फाॅर फनः*

5 किलोमीटर लंबी मैराथन दौड़ रन फाॅर फन महार रेजीमेंट सेंटर से शुरू होकर कान्वेंट स्कूल, केन्टीन रोड, मरियम चर्च, कैंट बोर्ड ऑफिस दायां मोड, स्वामी विवेकानंद पार्क होते हुए परेड मंदिर चौराहा दायां मोड़ से वापस पटकुई रोड, कान्वेंट स्कूल होते हुए वापस महार रेजीमेंट सेंटर में समाप्त होगी।

*मिनी मैराथनः*

10 किलोमीटर लंबी मिनी मैराथन महार रेजीमेंट सेंटर से शुरू होकर कान्वेंट स्कूल, केन्टीन रोड, मरियम चर्च, कैंट बोर्ड ऑफिस, जोगर्स पार्क, सिविल लाइन चौराहा, कालीचरण चौराहा दायां मोड़, पिंपलापुरे मार्ग स्मार्ट रोड, पीलीकोठी चौराहा, गौर आईटीआई, इमानुअल स्कूल, गन हाउस तिराहा, जोगर्स पार्क, कैंट बोर्ड ऑफिस, मरियम चर्च, केन्टीन रोड, कान्वेंट स्कूल होते हुए वापस महार रेजीमेंट सेंटर पहुंचेगी।

*हाफ मैराथनः*

21 किलोमीटर लंबी हाफ मैराथन महार रेजीमेंट सेंटर से शुरू होकर कान्वेंट स्कूल, केन्टीन रोड, मरियम चर्च, कैंट बोर्ड ऑफिस, जोगर्स पार्क, सिविल लाइन चौराहा, कालीचरण चौराहा दायां मोड़, विश्वविद्यालय रोड, विश्वविद्यालय गौर मूर्ति, विवि गल्र्स हाॅस्टल, वापस गौर समाधि स्थल, लाइब्रेरी के सामने से नीचे वाला रोड, आयुष चिकित्सालय से दायां मोड, आईजी आफिस, जेल रोड, झण्डा चौक, बंगाली काली तिराहा, बस स्टैंड मेन रोड, तीन मढिया दायां मोड़, प्राइवेट बस स्टैंड, खेल परिसर रोड, पीलीकोठी बायां मोड़, गौर आईटीआई, इमानुअल स्कूल से कगदयाउ रोड, डिम्पल पेट्रोल पंप रोड, राधा तिराहा, अप्सरा टाकीज, भगवानगंज चौराहा, कबूलापुल शनि मंदिर, कैंट थाना, परेड मंदिर चौराहा से वापस पटकुई रोड, केन्टीन रोड, कान्वेंट स्कूल होते हुए महार रेजीमेंट सेंटर में समाप्ति।

0
0

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.