Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

मध्यप्रदेश वनकर्मचारी संघ जिला शाखा सागर द्वारा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर सागर को सौंपा ज्ञापन

115

सागर:- मध्यप्रदेश वनकर्मचारी संघ जिला शाखा सागर के वनकर्मचारियों द्वारा कलेक्टर सागर के माध्यम से मुख्यमंत्री को एवं मुख्य वनसंरक्षक सागर के माध्यम से मुख्य सचिव वन को दिनांक 09.08.2022 को विदिशा वनमंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र दक्षिण लटैरी में हुई घटनाक्रम एवं अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। उल्लेखनीय है कि, लटेरी वन परिक्षेत्र में वनकर्मियों एवं वन माफिया के बीच हुई मुडभेड़ में पुलिस द्वारा वनकर्मचारियों पर एकपक्षीय कर्यवाही की गयी एवं वनकर्मचारियो को जेल भेज दिया गया। उक्त घटना से वनकर्मचारियों में काफी रोष है तथा उनका मनोबल गिर गया है। जिसके चलते मध्यप्रदेश वनकर्मचारी संघ जिला शाखा सागर द्वारा जेल भेजे गये वन कर्मचारियों की रिहाई, शसस्त्र बल का दर्जा दिये जाने, कर्तव्य पर वीरगति को प्राप्त वनकर्मी को शहीद का दर्जा, वेतन विसंगतियों एवं विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने में वन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष दिलीपसिंह गौंड़, रेन्जरों में मुकेश केन, अंजु वर्मा, नीरज बिसेन, चन्द्रभूषण सिंह ठाकुर, सिद्धार्थ सींग, सौरभ जैन सहित संघ के उपाध्यक्ष ऋषि कुमार पंथ, राहुल यादव, सचिव राहुल गर्ग, निशांत तिवारी, विजय परते, देवेन्द्र परते, जगदीश यादव, के.के. दुबे, कुंवरसींग राजपूत, ओ.पी. बबेले, लखनसिंह ठाकुर, वीरेन्द्र तिवारी सहित बड़ी संख्या में जिले के समस्त वनमण्डलों से वनकर्मचारी सम्मिलित हुए।

0
0

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.