नुक्कड़ नाटक से दिया गया स्वच्छता का संदेश|
मकरोनिया:- स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत मुख्य नगर पालिका अधिकारी इशांक धाकड़ के निर्देशन में रविवार को रजाखेडी के बजरिया,मकरोनिया चौराहा और संत रविदास वार्ड में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया| इन नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता नहीं अपनाने वाले लोगों के सामाजिक जीवन पर पड़ने वाले बुरे प्रभावों को दर्शाया गया|लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए खुले में शौच के कारण फैलने वाली बीमारियों को बताया गया|

नुक्कड़ के जरिए पॉलिथिन एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग से वातावरण को हो रहे नुकसान को भी दर्शाया गया| इसके अलावा लोगों से अपने घर के आस-पास साफ-सफाई का ध्यान रखने,पॉलिथिन और सिंगल यूज़ प्लास्टिक की जगह कपडे एवं कागज़ के बैग इस्तेमाल करने के साथ ही दैनिक जीवन में स्वच्छता को शामिल करने की अपील की गई|इस मौके पर नगर पालिका की उपयंत्री रूबी जैन,यूनिक वेस्ट मैनेजमेंट की टीम और बड़ी संख्या में रहवासी मौजूद रहे|
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.