Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने मकरोनिया नगर पालिका वार्ड क्र. 02 के ज्योति नगर में स्थित सामुदायिक भवन जीर्णोद्धार एवं बाउंड्रीबाल निर्माण का किया भूमिपूजन

276

11 लाख 50 हजार की राशि से होगा जीर्णोद्धार एवं निर्माण कार्य

सागर:- आज मंगलवार को नरयावली विधानसभा की मकरोनिया नगर पालिका के कृष्णा नगर वार्ड क्र. 02 के ज्योति नगर में स्थित सामुदायिक भवन का जीर्णोद्धार एवं सामुदायिक भवन के चारों ओर बाउंड्रीबाल निर्माण कार्य का विधायक लारिया ने वार्ड वासियों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया। भूमिपूजन अवसर पर विधायक लारिया ने कार्य एजेंसी को निर्माण कार्य की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुये कार्य समय से पूर्ण कराये जाने संबंधी निर्देश दिये।

भूमिपूजन के दौरान वार्डवासियों ने विधायक लारिया जी को विभिन्न मांगों को लेकर आवेदन भी दिया जिसमें प्रमुख रूप से सामुदायिक भवन परिसर में कुर्सिया स्थापित किये जाने, पानी की व्यवस्था के लिए हेड पंप लगवाना, वृक्षारोपण, ओपन जिम, वार्ड में सी.सी. रोड निर्माण एवं शासकीय भूमि पर पार्क व वार्ड में सार्वजनिक रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण के संबंध में भी अवगत कराया। विधायक लारिया ने उक्त मांगों को लेकर सी.एम.ओ. मकरोनिया से चर्चा कर वार्डवासियों की मांगों का तुरंत निराकरण करने संबंधी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। वार्ड वासियों द्वारा उक्त परिसर में मौजूद आंगनबाड़ी के जीर्णोद्धार की मांग भी विधायक प्रदीप लारिया से की जिसे विधायक प्रदीप लारिया ने स्वीकृत करते हुए मकरोनिया सीएमएम को आंगनबाड़ी का भी जीर्णोद्धार करने के निर्देश दिए

इस कार्यक्रम में मकरोनिया मंडल अध्यक्ष कपिल कुशवाहा ,वरिष्ठ भाजपा नेता बलवंत राठौर, मकरोनिया नगर पालिका पूर्व एल्डरमैन विवेक सक्सेना, पूर्व पार्षद हरलाल साहू, विजय गौतम अन्य पूर्व पार्षद गण भाजपा नेत्री सुधा शर्मा ,मंजू लता सैन, जयंती मौर्य और बड़ी संख्या में वार्ड वासी मौजूद रहे

0
0

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.