Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

विधायक लारिया कलेक्टर ने सदर एवं मकरोनिया के निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण

131

नगर पालिका मकरोनिया सभा कक्ष में विकास कार्यो को लेकर की समीक्षा बैठक

बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कलेक्टर सागर ने दिये निर्देश

सागर:- विधायक लारिया ने गुरुवार को कलेक्टर सागर एवं जिले के अधिकारियों के साथ शनि मंदिर से अपना दौरा शुरू किया। कबूला पुल चैराहा का सौंदर्यीकरण, शनि मंदिर से लेकर गढ़पहरा मार्ग में आने वाले अतिक्रमण को हटाने, गढ़पहरा घाटी का कटाव के साथ सड़क निर्माण कार्य शीघ्र कराये जाने। वहीं गेट नं. 28 पर रेल्वे ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य में आ रही रेल्वे विभाग की एन.ओ.सी. एवं अन्य कार्यो को शीघ्र हल करने के स्थल पर ही निर्देश दिये तथा अईयप्पा मंदिर के पास स्थित छावनी वेरियल को हटाकर पीछे ले जाने एवं रास्ते में आने वाले सड़क निर्माण के कार्य में अतिक्रमण को शीघ्र एस.डी.एम. के साथ राजस्व विभाग की एक टीम इनका शीघ्र निपटारा करेगी जिससे सड़क निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण होगा। मकरोनिया चैराहे का सौंदर्यीकरण कार्य। गेट नं. 30 पर रेल्वे ओवर ब्रिज कार्य में डायवर्सन मार्ग के साथ ही कार्य शीघ्र कराने एवं कंसल्टेंसी इंजीनियरों की प्रत्येक सोमवार को कलेक्टर सागर कार्य की प्रगति की जानकारी लेगें। जिससे निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण हो विधायक लारिया ने डायवर्सन मार्ग में रहवासी क्षेत्र की सड़कों का उपयोग किया गया है जिससे सड़को का निर्माण कार्य भी कार्य एजेंसी द्वारा कराया जाये। निरीक्षण के उपरांत नगर पालिका के सभा गृह में आयोजित बैठक में विधायक लारिया ने मकरोनिया में खेल स्टेडियम हेतु भूमि आरक्षित किये जाने, प्रधानमंत्री आवास निर्माण हेतु बडतूमा में जगह आरक्षित करने, मकरोनिया में प्रधानमंत्री आवास के स्वीकृति हेतु जो प्रकरण लंबित है उन्हें एक सप्ताह में शासन को भेजने, बहेरिया साहनी मार्ग में घाटी कटाव को लेकर चर्चा में अधिकारियों ने बताया कि उत्तराखंड से मशीन आ रही है जिससे घाटी का कटाव किया जायेगा एवं भू-स्खलन रोके जाने के उपाय किये जायेगे। सिरोंजा में तालाब निर्माण कार्य कराने एवं सभी शासकीय भवनों एवं आरक्षित भूमि में तार फेंसिग कराकर वृक्षारोपण कराने तथा यदि अतिक्रमण है तो उसको टीम गठित कर अतिक्रमण अलग किये जाने, नरयावली महाविद्यालय भवन हेतु नरयावली में ही भूमि आरक्षित करने के कलेक्टर सागर द्वारा निर्देश जारी किये गये। नगर पालिका मकरोनिया सभा कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में विधायक लारिया के साथ कलेक्टर सागर, जिला पंचायत सीईओ, एस.डी.एम. सागर, सीएमओ मकरोनिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

0
0

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.