विधायक लारिया ने निर्माणाधीन महाविद्यालय भवन का किया निरीक्षण परिसर में किया वृक्षारोपण
सागर।नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया के निर्माणाधीन भवन परिसर में वृक्षारोपण किया साथ ही भवन का निरीक्षण भी किया।

निरीक्षण के दौरान समाजसेवी श्री गुलजारीलाल जैन द्वारा शासकीय महाविद्यालय को दो करोड रुपए की राशि दान देने की बात पर भी चर्चा हुई। कॉलेज में एक पूर्ण व्यवस्थित स्टेडियम का निर्माण भी किया जाएगा जिससे कॉलेज मैं सुचारू रूप से खेल गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सके। 12 करोड़ की लागत से बन रहे महाविद्यालय के निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन भवन में विधायक लारिया जी द्वारा कुछ सुझाव भी दिए गए वहीं कार्य एजेंसी द्वारा ठीक कार्य न किये जाने पर कार्य एजेंसी को सुधार कार्य के लिए भी विधायक जी द्वारा निर्देश दिये गये।

वृक्षारोपण एवं निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य, समाजसेवी गुलज़ारी लाल जैन, भाजपा मकरोनिया नगर मंडल अध्यक्ष कपिल कुशवाह, बलवंत सिंह ठाकुर सिंह, पूर्व एल्डरमैन विवेक सक्सेना, मधुकर जाटव, गोकुल ठाकुर, महाविद्यालय परिवार व कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.