जेरई फाटक एवं जरूवाखेड़ा फाटक पर रेल्वे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य के वर्चुअल भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुये विधायक लारिया
144 करोड़ की लागत से होगा दोनों रेल्वे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य
भोपाल-सांची खंड के टू लेन (पेरड शोल्डर के साथ) में विधायक लारिया के प्रयासों से शामिल हुआ था
भापेल-मोतीनगर सड़क चैड़ीकरण कार्य
केन्द्रीय मंत्री नितिन गढकरी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया शिलान्यास एवं लोकार्पण

सागर:- आज नरयावली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक इंजी. प्रदीप लारिया के अथक प्रयासों से स्वीकृत जेरई फाटक एवं जरूआखेडा फाटक पर 144 करोड़ की लागत से बनने वाले रेल्वे ओबर ब्रिज का वर्चुअल भूमिपूजन केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने वर्चुअल के माध्यम से किया साथ ही भोपाल से सांची रोड जिसमें भापेल-मोतीनगर मार्ग के चैड़ीकरण कार्य भी शामिल है का भी वर्चुअल के माध्यम से आज लोकार्पण किया गया सागर में स्थित वीडियों काॅन्फे्रंस हाॅल में नरयावली विधानसभा क्षेत्र के निर्माण कार्यो के भूमिपूजन कार्यक्रम में वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से विधायक इंजी. प्रदीप लारिया भी कार्यक्रम में शामिल हुए इस दौरान संबंधित अधिकारी गण भी उपस्थित रहे। विधायक लारिया ने बताया कि नौगांव कार्यक्रम में पधारे केंद्रीय मंत्री गडकरी जी से भोपाल-सांची खंड के टू लेन (पेरड शोल्डर के साथ) में भापेल से मोतीनगर मार्ग के चैड़ीकरण कार्य को जोड़े जाने का निवेदन किया गया था जिस पर मंत्री गडकरी जी ने उक्त कार्य में भापेल-मोतीनगर मार्ग को चैड़ीकरण कार्य में जोड़े जाने का आश्वासन दिया था। मेरे इस निवेदन पर केंद्रीय मंत्री द्वारा इस मार्ग को चैड़ीकरण कार्य मे जोड़ा गया जिसका आज वर्चुअल लोकार्पण किया गया। नरयावली विधानसभा क्षेत्र में दी गई रेल्वे ओवर ब्रिज की सौगात एवं वर्चुअल कार्यक्रम द्वारा शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम के लिए विधायक प्रदीप लारिया ने केंद्रीय मंत्री गडकरी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एवं सभी अतिथिगण का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.