पार्क बाउंड्रीबाल के भूमिपूजन में बोले विधायक लारिया

मकरोनिया के विकास में कोई कसर नहीं रखेगें
सागर: भाजपा सरकार विकास की सरकार है, मकरोनिया नगर के विकास में हम कोई कसर नहीं रखेगें हमने इस क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास कार्य कराने के प्रयास किये है जहां अब छोटी मोटी समस्यायें है उन्हें जल्द दूर कर दिया जायेगा। यह बात नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने मकरोनिया नगर पालिका के वार्ड क्र. 03 दीनदयाल नगर में 18 लाख 57 हजार की लागत से पार्क के लिए बनाई जा रही बाउंड्रीबाल के भूमिपूजन अवसर पर कही। उन्होनें कहा कि भाजपा ही ऐसी सरकार है जिसने हर वर्ग को ध्यान में रखकर कार्य किया है चाहे शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का मामला हो या फिर विकास कार्यो का यहां बांउड्रीबाल बन जाने से पार्क की सुरक्षा रहेगी और सुंदरता भी बडेगी।

इस अवसर पर वार्डवासि और स्थानीय पूर्व पार्षद राजा रिछारिया ने विधायक लारिया का शॉल श्रीफल पुष्पहार से स्वागत किया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष कपिल कुषवाहा, वरिष्ठ भाजपा नेता बलवंत सिंह ठाकुर, स्थानीय पूर्व पार्षद राजा रिछारिया, पूर्व पार्षद हरलाल साहू, बाबूलाल रोहित,पूर्व एल्डरमेन श्रीमति सुधा शर्मा, मधुकर जाटव, विवेक सक्सेना, अंकित सेन,अमित सिंह रूसल्ला, नंदू वाल्मीकि,आदित्य दुबे, मंजू लता सैन, जयंती मौर्य, के के ठाकुर सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।