विधायक लारिया ने न.पा. मकरोनिया में विशेष सफाई अभियान की शुरूआत
मकरोनियाः- नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया के मार्गदर्शन में मकरोनिया नगर पालिका द्वारा शनिवार से समग्र सफाई अभियान की शुरूआत मकरोनिया चैराहा से की गयी। जिसमें विधायक प्रदीप लारिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी इशांक धाकड़ मौजूद रहे साथ ही नगर पालिका का सफाई अमला ट्रेक्टर-टेंकरों, जे.सी.बी. सहित अन्य संसाधनों और अपने पूरे दल के साथ समग्र सफाई अभियान प्रारंभ किया गया। जिसमें विधायक प्रदीप लारिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी के साथ विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वच्छता हेतु श्रमदान किया गया।

स्वच्छता अभियान अंतर्गत मुख्य मार्गो के साथ गलियों एवं डिवाईडरों की सफाई का कार्य किया गया। उक्त अभियान आज से प्रारंभ होकर 30 अगस्त तक चलाया जाकर मकरोनिया नगर पालिका क्षेत्र को साफ एवं स्वच्छ किया जाना है। विधायक प्रदीप लारिया ने शनिवार से शुरू हुए इस अभियान में आम नागरिकों से भी स्वच्छता रखने की अपील की है।
इस मौके पर विधायक प्रदीप लारिया जी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी इशांक धाकड़ एवं देवेन्द्र धाकड़ सहायक यंत्री के साथ मंडल अध्यक्ष कपिल कुशवाहा, बलवंत सिंह ठाकुर , विवेक सक्सेना, अंकित तिवारी सापट, मधुकर जाटव, बाबू लाल रोहित, राजा रिछारिया, मिश्रीचंद गुप्ता , संतोष खटीक, डाॅ. परशुराम विश्वकर्मा , सी.पी. शुक्ला सहित नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे।

न.पा. मकरोनिया में विशेष सफाई अभियान की शुरूआत@sagarsamachartv
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.