विधायक लारिया ने रोड पर पड़े घायल को अपने निजी वाहन से पहुंचाया अस्पताल
सागर:- रविवार को नरयावली विधायक प्रदीप लारिया सोशल मीडिया पर रहे चर्चाओं में चर्चाओं में रहने की वजह भी कुछ ऐसी थी हुआ यू भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नरयावली विधायक प्रदीप लारिया रविवार को सागर से दमोह पूर्व मंत्री जयंत मलैया के पिताजी के स्वर्गवास के बाद बैठने जा रहे थे

इसी दौरान सानौधा थाना अंतर्गत ग्राम सांगली के पास सड़क पर पढ़े एक घायल पर उनकी नजर पड़ी तो उन्होंने अपने चालक से तुरंत बाहन रुकवाया और नीचे उतर कर देखा तो मामला दुर्घटना का लगा विधायक ने घटना के बारे में वहां आसपास खड़े लोगों से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि इस बाइक चालक का एक वाहन से एक्सीडेंट हो गया था और लगभग 1 घंटे से घायल व्यक्ति यहां पड़ा है कोई भी गुजरने वाला वाहन चालक ना तो रुक रहा है और ना ही डायल हंड्रेड या थाना पुलिस अभी तक यहां आई है

यह सुनने के बाद विधायक प्रदीप लारिया ने घायल को अपने निजी वाहन से जिला चिकित्सालय भेजा और खुद दूसरे वाहन से दमोह के लिए रवाना हुए विधायक लारिया की इस मानव सेवा और दरियादिली की उपस्थित लोग सराहना करते रहे मामला रहली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सांगली का है जो थाना सानौधा अंतर्गत आता है
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.