विधायक प्रदीप लारिया ने हॉकर्स जोन का किया भूमिपूजन
सागर/ मकरोनिया:- नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने शुक्रवार को दीनदयाल नगर मकरोनिया में आर.ओ.बी.ब्रिज के नीचे हॉकर्स जोन का भूमिपूजन किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि अतिक्रमण से ही शहर की सुंदरता बिगड़ती है और यह यातायात पर भी बुरा असर डालता है। इससे तमाम असुविधाएं और अव्यवस्थाएं भी देखने को मिलती हैं।लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह हम सबके प्रयास से उपनगर स्वच्छ हो रहा है ठीक उसी तरह हमें उपनगर को व्यवस्थित रखना है और जितना हो सके अतिक्रमण पर अंकुश लगाना है।

इस सबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी इशांक धाकड़ ने बताया कि महानगरों की तर्ज पर ओवर बिज्र के नीचे यह हॉकर्स जोन तैयार होगा। 12 लाख 65 हजार की लागत से होने वाले इस निर्माण कार्य में यहां पर एक छोटा गार्डन और पार्क भी बनाया जाएगा।इन सबके बनने से सड़क किनारे और फेरी लगाकर फल-सब्ज़ी,चाट आदि समान बेचने वाले लोग स्थाई रूप से अपने ठेले यहां लगा सकेंगे। जिससे उन्हें भटकने के साथ ही अन्य परेशानियों से निजात मिलेगी और यातायात में भी बाधा कम होगी। इसके अलावा हॉकर्स जोन में खरीदी करने आए लोगों को वाहन खडे करने लिए ‘पार्किंग’ की भी सुविधा मिलेगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.