विधायक प्रदीप लारिया ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के संबंध में दी विस्तृत जानकारी

सागर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता आयोजित की गई जिसमें भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने पत्रकारों को संबोधित किया अपने संबोधन में उन्होंने मोदी सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत के तहत उठाए गए कदमों की जानकारी दी लारिया ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है जो भारत वर्ष को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत बनाने का मार्ग प्रशस्त करता है प्रधानमंत्री ने 12 मई 20 20 को देश की कुल जीडीपी के कुल 10% के बराबर 20 लाख करोड़ से अधिक के आत्मनिर्भर भारत के पैकेज की घोषणा की थी जिसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 13 मई से 17 मई के बीच लगातार पांच दिनों मैं विस्तार से हर क्षेत्र के लिए अलग-अलग घोषणा की यह न केवल कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई मैं भारत को आगे रखे हुए हैं बल्कि यह आधुनिक भारत की पहचान भी बन रहा है इस पैकेज में भारत के रिजर्व बैंक द्वारा उठाए गए राहत के उपाय के अलावा 170 करो रुपए की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना भी शामिल है मोदी सरकार एक आत्मनिर्भर भारत अभियान विचार को पूरी तरह से जमीन पर लाने के लिए काफी आगे बढ़ रही है और अब इसके सकारात्मक प्रभाव धरातल पर दिखने लगे हैं
उन्होंने बताया कि लघु एवं मध्यम उद्योग के कल्याण एवं रोजगार सृजन करने हेतु 3 लाख करोड़ रुपए के कॉलेटरल फ्री लोन की घोषणा की गई थी 1 जुलाई तक और अन्य व्यवस्थाओं की 30 लाख से अधिक इकाइयों को आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना के तहत 1.10 लाख करोड़ से अधिक के लोन स्वीकृत किए जा चुके हैं इसके अलावा सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिए 50 हजार करोड़ रुपए का एक फंड भी बनाया गया है
वन नेशन वन राशन कार्ड के संबंध में बताया कि पहले बहुत से हितग्राहियों को राशन नहीं मिल पाता था जो मजदूरी के लिए दूसरे शहर या दूसरे राज्य चले जाते थे लेकिन अब पूरे देश के लिए एक ही राशन कार्ड होगा अब इन परेशानियों से नहीं गुजरना पड़ेगा हितग्राही पूरे देश में जहां हैं वहां से एक ही राशन कार्ड से लाभ ले सकता हैं
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना,मनरेगा गरीब कल्याण रोजगार योजना ,रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया आदि के संबंध में विधायक लारिया के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई विधायक लारिया ने कहा कि आज की पत्रकार वार्ता का उद्देश्य यही था कि सभी लोगों तक इन योजनाओं की जानकारी पहुंचे और आम लोग इन योजनाओं का लाभ ले सके इस पत्रकार वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ,पूर्व जिलाअध्यक्ष प्रभुदयाल पटेल , सम्भागीय मीडिया प्रभारी प्रदीप राज़ोरिया , राजेश सेनी मौजूद रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.