विधायक शैलेंद्र जैन और सांसद राज बहादुर सिंह ने प्रभारी मंत्री को सीएम राइस स्कूल का नवीन स्थान पर निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपा
सागर। सागर विधायक शैलेंद्र जैन एवं सांसद राज बहादुर सिंह ने अल्प प्रवास पर सागर पधारे सागर जिले के प्रभारी एवं मध्य प्रदेश शासन के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि सागर की महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल का चयन सीएम राइस स्कूल के लिए हुआ था परंतु बालिकाओं की शिक्षा के लिए महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल ही एकमात्र ऐसा स्कूल है जो मापदंडों को पूर्ण करते हुए बालिकाओं की शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और बड़ी संख्या में कमजोर मध्यम वर्ग की छात्राओं को अच्छी शिक्षा उपलब्ध हो पाती हैं महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल सागर शहर का एकमात्र ऐसा विद्यालय है जहां अभिभावक अपनी बच्चियों का प्रवेश प्राथमिकता के आधार पर कराना चाहते है प्रभारी मंत्री अरविंद सिंह भदोरिया ने सांसद राज बहादुर सिंह और विधायक शैलेंद्र जैन को आश्वस्त किया है कि इस विषय में सकारात्मक पहल करते हुए माननीय मुख्यमंत्री से चर्चा कर बहुत जल्द निर्णय कराएंगे ।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.