विधायक शैलेंद्र जैन,निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने किया पगारा पहुंच मार्ग का निरीक्षण
*अगले सप्ताह से प्रारंभ होगा पगारा पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ- शैलेंद्र जैन*
सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने निगम अध्यक्ष वृद्रावन अहिरवार,पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों एवं ठेकेदार के साथ पगारा पहुंच मार्ग निर्माण कार्य का निरीक्षण किया उल्लेखनीय है कि रेलवे ओवरब्रिज से पगारा तक सड़क निर्माण कार्य किया जाना है, इसकी लागत ₹6 करोड़ 19 लाख रुपए है, निर्माण कार्य के पूर्व आज विधायक जैन ने स्थल का निरीक्षण किया और कार्य को अगले सप्ताह के प्रारंभ में शुरू करने के निर्देश दिए,शुरुआत में सर्वप्रथम सड़क पर स्थित पुलिया के निर्माण के निर्देश दिए 6-6 मीटर के 3 स्पान में एक लेबल कर निर्माण किया जाएगा, सड़क निर्माण ओवरब्रिज से पुलिया तक 7 मीटर चौड़ाई की सड़क मार्ग निर्माण किया जाएगा इसके साथ ही सड़क के दोनों ओर अभी लगभग 400 मीटर ड्रेनेज बनाए जाने का प्रावधान है लेकिन अभी वर्तमान में जो ड्रेनेज है वह पर्याप्त नहीं है अतः सड़क के दोनों ओर ड्रेनेज निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इस सड़क में जहां जहां सीसी रोड व्यवस्थित है उस पर बीसी करने एवं यहां पर सीसी सड़क डैमेज हुई है उस पर सीसी सड़क का निर्माण किया जाएगा,इसके अलावा पुलिया के दोनों ओर सीसी रोड बनाया जायेगा।
निरीक्षण के दौरान नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार शास्त्री वार्ड पार्षद संजय दुबे पीडब्ल्यूडी ईई हरिशंकर जयसवाल एसडीओ आठिया एवं उपयंत्री यशवंत नामदेव उपस्थित थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.