विधायक शैलेंद्र जैन ने निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए किया नगर के प्रबुद्ध जनों की सलाहकार समिति का गठन
सागर:- विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा नगर में चल रही विकास कार्य एवं विकास की योजनाओं को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से शहर के प्रबुद्ध नागरिकों का एक सलाहकार मंडल का गठन किया गया है, इस की प्रथम बैठक आज विधायक कार्यालय में संपन्न हुई इसमें यह तय किया गया स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत एक बड़ी राशि से नगर में विकास कार्य कराए जा रहे हैं उनकी मॉनिटरिंग एवं उनकी गुणवत्ता की जांच के लिए नगर के प्रबुद्ध नागरिकों मुख्य रूप से इंजीनियर फोरम के सदस्यों के साथ कार्यस्थल पर जाकर निरीक्षण किया जाएगा और यदि कोई कमी पाई जाएगी तो उसका निराकरण किया जाएगा।
विधायक जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से हमें यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि सागर का चयन स्मार्ट सिटी के रूप में हुआ है और विकास के लिए हमें एक बड़ी राशि प्राप्त हुई है यह अवसर बार-बार प्राप्त नहीं होता है आज जो विकास कार्य हो रहे हैं उनमें गुणवत्ता का स्तर उच्च होना चाहिए चूंकि तकनीकी रूप से हम गुणवत्ता के स्तर की जांच पूर्ण रूप से नहीं कर पाते हैं इसके लिए शहर के हमारे प्रबुद्ध नागरिक जो तकनीकी रूप से विशेषज्ञ हैं उनके साथ हम निर्माण कार्यों पर नजर रखेंगे और उनकी गुणवत्ता परख कर सकेंगे।
सलाहकार मंडल मे इंजी प्रकाश चौबे, राजेश मिश्रा, प्रमेन्द्र गोलू रिछारिया, आलोक अग्रवाल पुरुषोत्तम चौरसिया समेत अन्य प्रबुद्ध जन शामिल हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.