विधायक शैलेंद्र जैन ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए बैठक की और सख्त निर्देश भी दिए
सागर।विधायक शैलेंद्र जैन जिला कलेक्टर दीपक आर्य जिला पुलिस अधीक्षक तरुण नायक आयुक्त नगर निगम रामप्रकाश अहिरवार एसडीएम सपना त्रिपाठी स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत सागर तहसीलदार रोहित वर्मा एवं शहर के सभी थाना प्रभारियों सीएसपी डीएसपी ट्रैफिक की उपस्थिति में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था के संबंध में आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनेकों महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए और उन पर आज से ही अमल करने के निर्देश दिए गए बैठक में मुख्य रूप से कटरा मस्जिद के चारों ओर अतिक्रमण के संबंध में चर्चा की गई विधायक जैन ने कहा कि इस विषय पर पूर्व में भी चर्चा की गई है हमने कई बार सख्ती से यहां पर व्यवस्था लागू करने का प्रयास किया है हम अनेकों बार सफल भी हुए हैं परंतु कुछ दिन तक व्यवस्था लागू होती है उसके बाद धीरे-धीरे हमारी शिथिलता व्यवस्था की विफलता बन जाती है हम इन सब का एक स्थाई समाधान चाहते हैं और पुलिस प्रशासन और नगर निगम एवं फुटकर व्यापारियों को ठीक स्थान पर विस्थापन करें, फल एवं सब्जी व्यापारियों को हमने नई सब्जी मंडी में दुकानें बनाकर आवंटित की है उन्हें वहां विस्थापित किया जा रहा है जो हाथ ठेला सब्जी एवं फल व्यापारी यहां से नहीं जाएंगे उनका ठेला जप्त कर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी एवं छोटे फुटकर व्यापारी के लिए भी हमने स्थान आरक्षित कर रखा है उन्हें भी हम विधिवत स्थान पर विस्थापन कर रहे हैं
कलेक्टर एवं एसपी ने ठेलों के साथ-साथ ऑटो चैंपियन के विषय में भी सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिनका शहर का परमिट है उन्हें ही शहर में चलने की अनुमति दी जाएगी इसके अन्यत्र परमिट पर चलने वाले ऑटो चैंपियन को जप्त कर उन पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी साथ ही जो निश्चित स्थान इन के स्टॉपेज का है वहीं पर खड़े हो अन्यथा इन पर भी चलानी कार्यवाही की जाए, मस्जिद के चारों ओर चाट एवं कपड़ा व्यापारियों को भी पूर्व आवंटित स्थान पर विस्थापन के संबंध में चर्चा की गई पद्माकर एवं म्युनिसिपल स्कूल मार्ग में भी अस्थाई रूप से देने पर चर्चा की गई इसके अलावा शहर के मुख्य बाजार में दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर जो डिस्प्ले बोर्ड रख दिए जाते हैं और छज्जा बाहर निकाल दिया जाता है उसके विषय में भी चर्चा की गई कि यदि इसे लोगों द्वारा स्वयं नहीं हटाया गया तो सख्ती के तहत कार्यवाही की जाएगी
विधायक जैन ने पंजीकृत हाथ ठेलों पर उनका पंजीयन क्रमांक और नाम बड़े बोर्ड में लगाने के निर्देश दिए जो भी ठेला नियमों का उल्लंघन करेगा उसका तत्काल ठेला जब्त कर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी मुख्य बाजार में पीली लाइन के बाहर खड़े वाहनों को जप्त करने के लिए क्रेन के निरंतर उपयोग करने के निर्देश दिए गए,बैठक में निर्णय लिया गया कि नई सब्जी मंडी में बनाई गई दुकानों में जिन फल एवं सब्जी व्यापारियों को पूर्व में दुकानें आवंटित की गई थी और वह अभी भी शहर में दुकानें लगा रहे हैं उनका आवंटन तत्काल निरस्त कर नए लोगों को नए सिरे से आवंटन किया जाए और इन्हें कहीं भी दुकान ना दी जाए। बैठक में नवागत डीएसपी ट्रैफिक मयंक सिंह चौहान, सीएसपी रविंद्र मिश्रा, मोती नगर थाना प्रभारी नवल आर्य गोपालगंज थाना प्रभारी सतीश सिंह कोतवाली थाना प्रभारी मानस द्विवेदी सिविल लाइन थाना प्रभारी नेहा गुर्जर एवं ट्राफिक थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.