Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

विधायक शैलेंद्र जैन ने किया बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की सेंट्रल लैब का निरीक्षण

68

सागर। सोमवार को सागर विधायक शैलेंद्र जैन बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचे वहां पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया इसी दौरान जब वह मरीजों के परिजनों से चर्चा कर रहे थे एक परिजन ने आकर शिकायत की अस्पताल की लैब में यूरिन कल्चर की जांच नहीं हो रही है इसके लिए हमें बाहर जांच कराने को कहा है और उसमें लगभग ₹700 का खर्च आ रहा है

इस पर विधायक जैन ने तत्काल डीन और अन्य चिकित्सकों को तलब किया और पूछा कि क्या यह जांच बीएमसी कि लैब में संभव नहीं है उन्होंने बताया कि यह जांच बीएमसी लैब में हो रही है तब विधायक जैन केंद्रीय प्रयोगशाला पहुंचे और उन्होंने वहां स्टाफ से पूछा जब जांच यहां हो रही है तो उसके लिए लोगों को बाहर क्यों भेजा जा रहा है और उसके लिए उन्हें ताकीद किया गया कि भविष्य में ऐसी कोई घटना संज्ञान में आएगी तो इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

विधायक जैन ने कलेक्शन सेंटर माइक्रो बायोलॉजी लैब का भी निरीक्षण किया और वहां की कार्य प्रणाली को समझा उन्होंने डीन डॉ आर एस वर्मा से यह भी जानकारी ली कि अभी कौन-कौन से टेस्ट लैब में नहीं कर पा रहे हैंउसका एक प्रस्ताव बनाकर मुझे दिया जाए भोपाल स्तर पर चर्चा कर उनकी व्यवस्था बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में की जाएगी ।

0
0

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.