Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

विधायक शैलेंद्र जैन ने किया लाखा बंजारा झील के निर्माण कार्य का निरीक्षण

95

सागर:- विधायक शैलेंद्र जैन ने लाखा बंजारा झील में चल रहे पुननिर्माण कार्य का निरीक्षण किया और कार्य प्रगति की जानकारी ली।उन्होंने चकराघाट पहुंचकर वहां चल रही थी डीसिलटिंग और घाट निर्माण कार्य का निरीक्षण किया, विधायक जैन ने बताया कि तालाब के चारों ओर चल रहा स्टोन पिचिंग का कार्य काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है लगभग 2800 मीटर का कार्य पूरा हो गया है ठेकेदारों को निर्देशित किया है कि अब दिन-रात अलग-अलग टीम के साथ कार्य करके अविलंब इस कार्य को पूर्ण किया जाए, चकरा घाट से लेकर गणेश घाट तक 420 मीटर का एक पूरा घाट बनाया जा रहा है इसमें 310 मीटर का कार्य जारी है और बहुत जल्द लाल पत्थर की क्लेटिंग करके इसे एक सुंदर स्वरूप प्रदान किया जाएगा, इसके साथ ही धोबी घाट का कार्य निरंतर जारी है,वृंदावन घाट का भी कार्य पूर्ण हो चुका है, तालाब के चारों और बाउंड्री वाल का कार्य भी प्रारंभ हो गया है लगभग चार सौ मीटर की बाउंड्री वाल बनकर तैयार हो गई है।

छोटी झील में डिसिल्टिंग का कार्य जारी है तीन मशीन लगाकर 24 घंटे इसका कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मोंगा बनधान पर भी पेडेस्टल वाकवे का निर्माण कार्य जिसमें 45 मीटर में सीमेंट कंक्रीट इंग हो गई है और आधा की सैट्रिंग लगाई जा रही है, उल्लेखनीय है कि तालाब के चारों ओर लगभग 6 किलोमीटर लंबा पाथ वे बनाया जा रहा है जो मोगा बधान के ऊपर से भी गुजरेगा।
विधायक जैन ने ठेकेदार एवं स्मार्ट सिटी के इंजीनियर को सख्त चेतावनी देते हुए ताकि किया है कि मई माह में तालाब के अंदर का सारा कार्य पूर्ण किया जाएगा और इसकी सतत निगरानी मैं स्वयं करूंगा इसमें कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

0
0

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.