Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

विधायक शैलेंद्र जैन ने तिली सिविल लाइन एस आर 2 के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

86

सागर:- विधायक शैलेंद्र जैन ने स्मार्ट सिटी के तहत बन रहे एस आर 2 सिविल लाइन से तिली तिराहा तक कि सड़क का निरीक्षण किया, उल्लेखनीय है कि 26 नवंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गौरव दिवस के अवसर पर इस सड़क का लोकार्पण किया जाएगा। सड़क में पेवर ब्लॉक शेष निर्माण कार्य और डामर की अंतिम लेयर का कार्य बाकी है विधायक जैन ने ठेकेदार की उपस्थिति में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया उन्होंने निर्देशित किया कि अनेक स्थानों पर आपके द्वारा बनाई गई नाली और डक्ट को बंद कर दिया गया है उस में पड़ी हुई गंदगी और कचरा निकालने की व्यवस्था की जाए, यदि उनको पूरी तरह पैक कर दिया जाएगा तो इसकी सफाई नहीं हो पाएगी, पेवर्स ब्लॉक के कार्य के लिए उन्होंने निर्देशित किया कि दोनों तरफ बीम डालकर इसकी प्रॉपर लॉकिंग करें और पेवर ब्लॉक को नाली के लेबल से लगाएं ताकि फुटपाथ के रूप में उपयोग किया जा सके,उन्होंने चल रहें काम के प्रति असंतोष व्यक्त करते हुए कहां कि निर्माण कार्य स्थल पर पूरे समय किसी ना किसी इंजीनियर का होना आवश्यक है उसके मार्गदर्शन में ही सारे काम संपादित हों, जिससे कार्य की गुणवत्ता बनी रहे और समय सीमा में कार्य पूर्ण हो पेवर्स ब्लॉक के बाद खाली पड़ी जगह पर काली मिट्टी डालकर उसमें पौधे लगाए जाएं, इसी तरह सेंटर डिवाइडर मैं जिस स्थान पर मिट्टी और पौधे नहीं लगे हैं उस पर मिट्टी डालकर पौधे लगाने का कार्य अविलंब करें। इस अवसर पर प्रमुख रूप से दीनदयाल उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नितिन बंटी शर्मा, प्रासुख जैन शिवम ठाकुर उपस्थित थे।

0
0

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.