आयुष चिकित्सालय शिवाजी वार्ड के लिए बना एक नया कोविड केयर सेंटर, विधायक शैलेंद्र जैन ने की शुरुआत
सागर:- विधायक शैलेंद्र जैन ने आज पुन दूसरे दिन शिवाजी वार्ड एवं मधुकर शाह वार्ड की वार्ड संकट प्रबंधन समिति की बैठक ली और शिवाजी नगर वार्ड जो की रेड जोन में है इसके लिए आज से वार्ड में घर-घर सेंपलिंग की समीक्षा की उन्होंने कहा कि यह लड़ाई हम सब की है अभी हम युद्ध काल में है हम सबको मिलकर रेड जोन से ऑरेंज जोन में और ऑरेंज से ग्रीन जोन में आना है और कोरोना को हराना है ।
विधायक शैलेंद्र जैन ने निर्देश देते हुए कहा कि सैंपलिंग के लिए वार्ड में दो से तीन टीमें अलग-अलग स्थानों पर जाकर संदिग्ध लोगों की सेंपलिंग करें और जो लोग पूर्व में पॉजिटिव आ चुके हैं उनके परिजनों की आवश्यक रूप से सैंपलिंग की जाए ताकि हम संक्रमण को यहीं विराम दे सकें इसके साथ ही उन्होंने काढ़ा वितरण करने के भी निर्देश दिए
विधायक जैन ने कहा कि शिवाजी वार्ड नगर का सबसे बड़ा वार्ड है यहां की जनसंख्या काफी अधिक है और यहां का कोविड केयर सेंटर काफी दूरी पर है क्योंकि यह वार्ड अभी रेड जोन में है, अतः हमने एक अतिरिक्त कोविट केयर सेंटर इस वार्ड में आयुष चिकित्सालय को बनाने का निर्णय लिया है। यहां पर लोगों को सभी प्रकार की सुविधाएं और सैंपलिंग की भी सुविधा उपलब्ध होगी आज विधायक शैलेंद्र जैन ने वार्ड पहुंचकर इस कोबिट केयर की विधिवत शुरुआत की।
इस दौरान उन्होंने कोविड केयर सेंटर को दो वेपराइजर मशीन प्रदान की जिससे लोगों को भाप दिलाई जा सके, विधायक जैन ने बताया कि हम यह प्रयास कर रहे हैं कि शहर के वे लोग जो कोरोना से संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं या होम कोरनटाइन है, उन्हें एक-एक वेपराइजर मशीन उपलब्ध कराई जाए इसके साथ ही प्रत्येक कोविड सेंटर को सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं जो लोगों को सहयोगी सिद्ध होगी
इस दौरान उपायुक्त नगर निगम प्रणय कमल खरे, डॉक्टर संजय खरे जिला आयुर्वेद अधिकारी पार्षद हेमंत यादव बृजेश तिवारी सुनील भदोरिया संदीप सोनी नीरज जैन उपस्थित थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.