*तिशाला बड़ी पूजा के अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन ने शीतला मा का लिया आशीर्वाद*
सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने केशरवानी समाज के द्वारा उनकी आराध्य माता शीतला मां कि तिशाला बड़ी पूजा रथयात्रा में सम्मिलित होकर आशीर्वाद प्राप्त किया उल्लेखनीय है कि
बड़ी पूजा तिशाला सार्वजनिक देवी पूजा है जिसमे मरहई माता का खप्पर भर उनकी रथ यात्रा निकली जाती है एवं उनकी पूजा की जाती है | यह एकमात्र ऐसी देवी पूजा एवं रथ यात्रा है जिसमे तामसी और सात्विक दोनों प्रकार की देवी पूजा की जाती है, ग्रह शांति एवं प्रेत शांति के लिए इस पूजा का विशेष महत्त्व है |
रथ यात्रा के 10 दिन पहले से देवी मंदिर मैं महागौरी महालक्मी महासरस्वती देवी का नौ दिन का पाठ रखा जाता है और दसवे दिन देवी रथ के सामने हवन कर पूर्ण आहुति दी जाती है |
रथ यात्रा के साथ कई अखाड़े, बुंदेली राई, ढोल नगाड़ो के साथ प्रदर्शन करते हुए चलते है |
हर वर्ष दूर शहरों से एवं गावों से हज़ारों लोग पूजा एवं रथ यात्रा में शामिल होते हैं एवं देवी रथ के सामने निम्बू नारियल द्वारा उतारा करवा कर अपने कस्टों का निवारण पाते है | इस अवसर पर राम राजीव डब्बू साहू विकास केशरवानी मनोहर साहू मोहन केशरवानी राजेश केसरवानी सहित अनेकों श्रद्धालु गण उपस्थित थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.