एमएलबी स्कूल के शिक्षकों ने सीएम राइज स्कूल को किसी नवीन स्थान पर खोलने की मांग की
सागर:- विधायक शैलेंद्र जैन सीएम राइस के लिए चयनित महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल पहुंचे और वहां पर उन्होंने वर्तमान में कार्यरत शिक्षकों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की इस अवसर पर शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक जैन के समक्ष एमएलबी स्कूल को यथावत रखते हुए किसी नवीन स्थान पर सीएम राइज स्कूल बनाने की मांग रखी, उन्होंने कहा कि एमएलबी स्कूल एवं पंडित रविशंकर स्कूल सागर शहर की दो महत्वपूर्ण कन्या विद्यालय हैं, यहां पर अपेक्षाकृत बहुत अच्छे परिणाम लोगों को मिलते हैं और यहां पर बच्चियों के एडमिशन के बाद अभिभावक अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं परंतु सीएम राइस में चयनित होने के बाद एमएलबी स्कूल को-ऐड हो जाएगा और एक अच्छा कन्या विद्यालय बच्चियों की पहुंच से दूर हो जाएगा इस पर विधायक शैलेंद्र जैन ने आश्वस्त किया है कि बहुत जल्द मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर यह प्रस्ताव रखूंगा कि सागर में सीएम राइस स्कूल नवीन स्थान पर पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ बनाया जाए, ताकि एमएलबी स्कूल और रविशंकर स्कूल अपना अस्तित्व बनाए रखें इससे शहर को एक फायदा और होगा कि शिक्षा के क्षेत्र में शहर में चार महत्वपूर्ण स्कूल हो जाएंगे जैसे उत्कृष्ट विद्यालय,सीएम राइज, एक्सीलेंस स्कूल और पंडित रविशंकर स्कूल चारों अलग-अलग केंद्रों पर स्थापित हैं इसका लाभ शहर के मध्यम एवं निम्न गरीब परिवार के बच्चों को मिलेगा।
इस अवसर पर एमएलबी स्कूल के प्राचार्य यशवंत राजपूत विनय दुबे एवं शाला परिवार के सभी सदस्य गण उपस्थित थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.