Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

मध्य प्रदेश में 5 मंत्रियों ने शपथ ली, 3 भाजपा विधायक, 2 सिंधिया समर्थक

0 13

भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार में आज पांच मंत्रियों के नाम शामिल हो गए। राजभवन में आयोजित एक सादा समारोह में भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल एवं सुश्री मीणा सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली। ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक नेता तुलसीराम सिलावट एवं गोविंद सिंह राजपूत ने भी मंत्री पद की शपथ ली। 

विधायक कमल पटेल पहले भी मंत्री रह चुके हैं। कमल पटेल हरदा से विधायक हैं। ये पूर्व सीएम उमा भारती के करीबी हैं। पिछली सरकार में इन्हे मंत्री नहीं बनाया गया था। इनके बेटे की कथित आपराधिक गतिविधियों के कारण इन्हे काफी नुक्सान हुआ था।

मानपुर से 5 बार विधायक रहीं मीना सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ली हैं। बीजेपी ने जो टॉस्क फोर्स बनाई थी, उसमें भी मीना सिंह शामिल थी। पार्टी की आदिवासी चेहरा हैं। बताया जाता है कि प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की करीबी हैं।

यहां याद दिला दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में तुलसीराम सिलावट एवं गोविंद सिंह राजपूत ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। वर्तमान में दोनों नेता विधायक नहीं है।

0
0
Leave A Reply

Your email address will not be published.