Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

मां पीतांबरा उद्यान का सांसद विधायक ने किया लोकार्पण

64

सागर:- डा हरिसिंह गौर वार्ड में स्मार्ट सिटी द्वारा मां पीतांबरा शक्ति पीठ परिसर में मां पीतांबरा उद्यान के निर्माण उपरांत लोकार्पण कार्यक्रम सांसद राज बहादुर सिंह एवं विधायक शैलेंद्र जैन के कर कमलों से संपन्न हुआ । कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने मां पीतांबरा का पूजन किया और दीप प्रज्वलन के साथ उद्यान का लोकार्पण किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा आज अत्यंत सुंदर उद्यान का लोकार्पण हमने किया है और इस उद्यान में नन्हे-मुन्ने बच्चों की उपस्थिति चार चांद लगा रही है उन्होंने कहा कि विधानसभा का बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्रीजी से प्रत्येक वार्ड में मंगल भवन बनाने के लिए 16 करोड़ कि राशि मांगी थी उसकी स्वीकृति आ गई है अभी नगर पालिक निगम के माध्यम से कुछ स्थान चयनित कर रहे हैं हमारा प्रयास है कि शहर के सभी भागों में हम एक-एक मंगल भवन का निर्माण करेंगे। हम लोग शहर में विभिन्न स्थानों पर मिनी ऑडिटोरियम बनाने का भी संकल्प लिया है शहर में मुख्य रूप से छह से आठ स्थानों पर मिनी ऑडिटोरियम का निर्माण होगा जिनमें सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध होगी, उन्होंने कहा की शहर में अभी बहुत से कार्य चल रहे हैं लगभग एक माह में यह कार्य पूर्ण होंगे तब आपको बहुत खुशी होगी हमने सागर के निर्माण का जो स्वप्न देखा है वह फलीभूत होगा।

सांसद राज बहादुर सिंह ने कहा कि लगातार हम सब की चिंता करने वाले विधायक शैलेंद्र जैन ने एक चिंता व्यक्त की थी यह स्थान खुला पड़ा था और इस पर विद्युत मंडल का कार्यालय बनने जा रहा था उस समय पार्षद जी और मैने इसके विषय में विधायक जी से चर्चा की थी तब हमने यह निर्णय लिया था की यहां पर एक अच्छा पार्क हम बनाएंगे, और आज वह सपना पूरा हो गया है आज हम शहर की सारी सड़कों को स्मार्टरोड बना रहे हैं,तालाब जो बहुत सुंदर स्वरूप में आने वाला है इसको लेकर हमारे मन में संशय था परंतु अब हम निश्चित तौर पर एक अच्छा स्थान विकसित कर रहे हैं,बच्चो को खेल के मैदान बना रहे हैं,सारे वार्डों में जमीन की उपलब्धता पर पार्कों का निर्माण कर रहे हैं,अब हमारा सागर बहुत जल्द महानगर बनने की ओर अग्रसर है।
विधायक जी लगातार हमारे बीच में कार्य कर रहे हैं जो हमने मत के रूप में दिया है विधायक जी उसे दुगुना करके दे रहे हैं।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्याम तिवारी शैलेश केशरवानी मनीष चौबे शास्त्री जी अनामिका हर्षवर्धन चौबे निकेश गुप्ता मेघा दुबे प्रतिभा चौबे सुषमा यादव रितेश तिवारी शिव शंकर यादव शैलबाला सुनरिया ओम प्रकाश सोनी शिवपाल सब लोग माया चौबे उषा पटेल केके मिश्रा दीपक स्वामी कपिल स्वामी रानी अहीरवार पीयूष मार्टिन राजू भाई जी किशन अग्रवाल मौजूद रहे

0
0

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.