सांसद राजबहादुर सिंह ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति महामहिम श्रीमती द्रोपती मुर्मू से भेंटकर दी हार्दिक बधाई
नईदिल्ली:- शुक्रवार को सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने देश की 15वीं एवं दूसरी महिला राष्ट्रपति का गौरव हासिल करने वाली नवनिर्वाचित महामहिम श्रीमती द्रोपती मुर्मू से सौजन्य भेंट कर उन्हें विराट और ऐतिहासिक विजय की हार्दिक बधाई दी ।

इस अवसर पर सांसद सिंह ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि आपकी विजय “नए भारत” के सर्वसमावेशी व सर्वस्पर्शी स्वरूप के प्रति अपार जन विश्वास और “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” भाव की जीवंत तस्वीर है । आपका चुना जाना स्वतंत्र भारत के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय की शुरुआत है । आपके संरक्षण में लोक कल्याण एवं विकास को गति मिलेगी और भारत विश्व पटल पर नई पहचान स्थापित करेगा ।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.