मकरोनियां नगर पालिका परिषद की विभिन्न मांगों को लेकर मंत्री से मिले सांसद एवं विधायक
नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया हर संभव मदद का वादा
भोपाल- आज सांसद राजबहादुर सिंह एवं नरयावली विधायक प्रदीप लारिया नगर पालिका परिषद मकरोनियां की विभिन्न मांगों एवं विकास की बात को लेकर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह से भोपाल में मुलाकात की । सांसद सिंह एवं विधायक लारिया ने नगर पालिका परिषद मकरोनियां की समस्याओं की ओर मंत्री भूपेन्द्र सिंह का ध्यानाकर्षण कराया । उन्होंने मकरोनियां को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल कर सर्वांगीण विकास की बात रखी । उन्होंने कहा कि मकरोनियां नगर पालिका अभी नई बनी है । जनसंख्या की दृष्टि से जिला मुख्यालय पर नये सागर का आकार ले चुकी है । नगर पालिका में पर्याप्त तकनीकी स्टाफ की कमी के कारण विकास कार्य गति नहीं ले पा रहे हैं जिससे हितग्राही मूलक योजनाओं, सड़क, नाली, पानी निकासी एवं अन्य विकास कार्य प्रभावित हो रहे है ।
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने तत्काल तकनीकी स्टाफ की पूर्ति के निर्देश प्रसारित किए एवं स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में मकरोनियां को शामिल करने एवं विकास के लिए हरसंभव मदद के लिए आश्वस्त किया ।सांसद राजबहादुर सिंह एवं विधायक प्रदीप लारिया ने इस मुलाकात को बेहद सकारात्मक बताया है
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.