नगर पालिका मकरोनिया कर रही मुक्तिधामों का कायाकल्प
मकरोनियाः- मकरोनिया नगर पालिका द्वारा निकाय के मुक्तिधामों का कायाकल्प किया जा रहा है, इसी क्रम में निकाय क्षेत्रांतर्गत दीनदयाल नगर वार्ड क्रमांक 03 के मुक्तिधाम मेें मियाबाकी पद्धिति के माध्यम से 2000 पौधों का राम वन तैयार किया जाना है। साथ ही उक्त मुक्तिधाम में एक मातृपित्र वन अगले 15 दिवस में तैयार किये जाने की योजना है। मातृपित्र वन को इस तरह से तैयार किये जाने की योजना प्रस्तावित की गयी है, कि पितृ पक्ष में नागरिकों द्वारा अपने पूर्वजों की याद में पौधा रोपित किये जा सके साथ ही मुक्तिधाम में आने वाले शोकाकुल परिवार के सदस्यों द्वारा अपने परिजन की याद में कम से कम एक-एक पौधा रोपित किया जा कर एक विशेष पौधारोपण किये जाने की योजना बनायी गयी हैं।
मुक्तिधामों के कायाकल्प एवं प्रधानमंत्री के 71 वें जन्मदिवस पर आज शासन के निर्देशानुसार नगर पालिका के द्वारा 71 हर्बल पौधों का पौधा रोपण किया गया। इस अवसर पर नरयावली विधायक प्रदीप लारिया मुख्य नगरपालिका अधिकारी ईशान धाकड़ नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक-एक पौधा रोपित किया
इस मौके पर विधायक महोदय इंजी प्रदीप लारिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी इशांक धाकड़, सहायक यंत्री देवेन्द्र धाकड़ के साथ विवेक सक्सेना, गोकुल ठाकुर, मधुकर जाटव, बाबू लाल रोहित, राजा रिछारिया , अमित सिंह, नरेन्द्र तिवारी, डॉ. परशुराम विश्वकर्मा, राघवेन्द्र सिंह ठाकुर, श्रीमति मंजूलता सेन, श्रीमति रेखा राठौर, सुश्री रेशू चौधरी सहित नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.