मकरोनिया नगर पालिका के विभिन्न वार्डों का नरयावली विधायक प्रदीप लारिया के द्वारा निरंतर दौरा किया जा रहा है इन दौरो के दौरान विधायक प्रदीप लारिया के द्वारा जहां विकास कार्यों का भूमि पूजन किया जा रहा है वही निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता को भी विधायक प्रदीप लारिया के द्वारा देखा जा रहा है

और संबंधित ठेकेदार को कार्यों की गुणवत्ता को लेकर निर्देश भी दिए जा रहे हैं इसी क्रम में विधायक प्रदीप लारिया के द्वारा गुरुवार को मकरोनिया नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 7 रामलला वार्ड में पूर्व पार्षद हरलाल साहू और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दौरा किया गया

जहां स्वीकृत रोड निर्माण का भूमि पूजन विधायक प्रदीप लारिया के द्वारा क्षेत्रीय लोगों से करवाया गया और निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता को लेकर ठेकेदार को निर्देश दिए गए आज शुक्रवार को विधायक प्रदीप लारिया 5 नंबर वार्ड के भ्रमण पर निकले जहां उन्होंने 6 लाख 36 हजार की लागत से बनने वाली सड़क का भूमि पूजन किया और स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी वार्ड वासियों ने नालियों में भरी गंदगी नालों पर अतिक्रमण और टाटा कंपनी द्वारा पेयजल लाइन डालने जाने के दौरान जो खुदाई की गई है उसका मलवा रोड पर पड़े रहने की शिकायत कि जिस पर विधायक प्रदीप लारिया ने टाटा कंपनी के अधिकारियों को तुरंत बात कर मलबा हटाने और दीपावली पर्व तक खुदाई कार्य रोके जाने का निर्देश दिया

विधायक प्रदीप लारिया के द्वारा वार्डों के दौरे और निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता को देखते हुए ठेकेदारों को सही गुणवत्ता युक्त कार्य करने के निर्देश दिए जा रहे हैं विधायक प्रदीप लारिया के द्वारा निरंतर किए जा रहे हैं इन दौरो को देखते हुए मकरोनिया नगर पालिका के आम लोगों के द्वारा विधायक प्रदीप लारिया की तारीफ की जा रही है स्थानीय लोगों का कहना है कि हमारे विधायक बहुत ही सरल स्वभाव के हैं जो खुद ही निर्माणाधीन कार्यों को देखने पहुंच जाते हैं जिस वजह से जो भी निर्माणाधीन कार्य हो रहे हैं ठेकेदारों द्वारा लापरवाही नहीं बरती जा रही है

इस दौरे के दौरान मकरोनिया मंडल अध्यक्ष कपिल कुशवाहा वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व पार्षद हलाल साहू, पूर्व पार्षद राजेश रिछारिया, बाबूलाल रोहित, पूर्व एल्डरमैन विवेक सक्सेना, मधुकर भाजपा कार्यकर्ता गोकुल ठाकुर, अंकित और कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.