ईसाई मिशनरी चर्च का अवैध कब्जा हटाने को लेकर नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने सागर कलेक्टर से की चर्चा
धर्म जागरण विभाग के पदाधिकारियों ने नरयावली विधायक प्रदीप लारिया के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर कलेक्टर से शासन की बेशकीमती जमीन से अवैध कब्जा हटाने की कार्यवाही को लेकर चर्चा की
सागर :- ग्राम रिछोड़ा सागर में शासन का बेशकीमती जमीन पर श्यामपुरा मे सेंट फ्रांसिस सोसाइटी सेवाधाम मिशनरी चर्च द्वारा कई वर्षों से अवैध कब्जा किए हुए हैं इस संबंध में आज धर्म जागरण विभाग के पदाधिकारियों ने नरयावली विधायक प्रदीप लारिया के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर से शासन की बेशकीमती जमीन से अवैध कब्जा हटाने की कार्यवाही को लेकर चर्चा की

इस संबंध में नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने बताया कि ग्राम पंचायत रिछोड़ा मैं श्यामपुरा स्थित सेवा धाम मिशनरी चर्च को शासन द्वारा दी गई जमीन की लीज समयावधि वर्ष 2003 में समाप्त हो गई थी जमीन की लीज की समय अवधि समाप्त होने पर सेवा धाम मिशनरी चर्च के द्वारा शासन के विरुद्ध हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी जिस पर हाईकोर्ट ने किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं की तभी से लगातार सेवा धाम मिशनरी चर्च द्वारा शासन की बेशकीमती लगभग 400 एकड़ (जो राजस्व विभाग एवं वन विभाग की भूमि है )जमीन जो कि अरबों रुपए की है अवैध कब्जा किए हुए हैं
अवैध तरीके से सेवा धाम मिशनरी चर्च द्वारा कब्जा कर मिशनरी चर्च मैं अवैध गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है और शासन की बेशकीमती जमीन को वहां के किसानों को सेवा धाम मिशनरी चर्च द्वारा खेती के लिए किराए से दिया जा रहा है नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने कलेक्टर से चर्चा करते हुए कहां की धर्मांतरण रोकने एवं ईसाई मिशनरी से 400 एकड़ से ज्यादा भूमि कब्जे से मुक्त कराने उक्त भूमि पर प्रशासन अति शीघ्र अपने अधिग्रहण में लेने की कार्यवाही करें कलेक्टर से विधायक प्रदीप लारिया के साथ में चर्चा करने धर्म जागरण विभाग के पदाधिकारि ओंकार सिंह, विकास सेन, संजय पांडे, हुकुम पटेल, जितेंद्र साहू, श्रीकांत सेन आदि साथ में रहे
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.